Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम 5 बजे तक होगा.
25 May, 2024
Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 की कड़ी में छठे चरण में शनिवार को 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा के चरण-6 के लिए पूरी तैयारी की है. इस चरण में हरियाणा की 10 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातों सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इस चरण में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां मतदान हो रहा है. वहीं, ओडिशा राज्य विधानसभा के लिए भी मतदान एक साथ हो रहा है, जिनमें 42 सीटें शामिल हैं. वहीं, बाकी 57 सीटों पर आखिरी चरण यानी 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा.
13 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अधिकार का प्रयोग
छठे चरण में 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य वर्ग की 49, एसटी की 2 और एससी की 7 सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, शनिवार को राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और मतदान खत्म होने का समय अलग-अलग हो सकता है. तीसरे चरण में 13 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 5.84 करोड़ पुरुष शामिल हैं, जबकि 5.29 करोड़ महिलाओं के अलावा 5120 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
वोटर आईकार्ट नहीं तो मिलेंगे ये 12 विकल्प
चुनाव आयोग ने वोटर आईकार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं. आधार कार्ड
दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मनरेगा जाॅब कार्ड
पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
पासपोर्ट
पैन कार्ड
पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी)
फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र
सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र
एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी कार्ड
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने किया चौंकाने वाला दावा, PM का मैजिक हुआ खत्म; बताया BJP का कौन सा नेता करेगा नरेन्द्र मोदी को रिप्लेस