Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के हो रहे मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अनंतनाग-रजोरी संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता हैं.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: अनंतनाग-रजोरी संसदीय सीट में शामिल 18 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदाता हैं. साथ ही इसमें 27 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीट पर 25 मई को वोटरों के मतदान के लिए जम्मू में 21 पोलिंग स्टेशन और 8 सहायक केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जम्मू के जगती सहित अन्य स्थानों पर रह रहे करीब 27 हजार कश्मीरी पंडित इन बूथों पर मतदान कर पाएंगे. इससे पहले श्रीनगर और बारामूला संसदीय सीट पर मतदान के लिए 3 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं मतदाताओं की ज्यादातर संख्या को देखते हुए अतिरिक्त मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है.
Lok Sabha Election 2024: कश्मीरी पंडितों का समर्थन पाने के लिए उम्मीदवार कर रहे मशक्कत
अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीट पर आगामी 25 मई को मतदात होने जा रहे हैं. वहीं कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं ने अपनी पार्टी को समर्थन देने का भी एलान कर दिया है. इस सीट पर 27 हजार के करीब कश्मीरी विस्थापित मतदाता हैं. ऐसे में उनका समर्थन जुटाने के लिए राजनीतिक दल जम्मू के उनके विस्थापित कैंपों तक पहुंच रहे हैं. साथ ही अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल मन्हास के समर्थन जम्मू के दुर्गा नगर में पहले ही कश्मीरी विस्थापित ने बैठक की थी.
Lok Sabha Election 2024: विस्थपितों के लिए कल्याणकारी नीति लागू
दुर्गा नगर के वेलफेयर की बैठक में अपनी पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बकाया व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान विजय बकाया ने कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के कल्याण, मातृभूमि कश्मीर में उनका सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी के लिए पार्टी के एजेंडा और नीति से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि पार्टी कश्मीर घाटी से पलायन के बाद जम्मू और अन्य स्थानों पर रहने वाले प्रवासी कश्मीरी विस्थपितों के लिए कल्याणकारी नीति को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस दौरान एमके योगी (MK Yogi) ने अपनी पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया. बैठक में पवन कौल, (Pawan Kaul) मुक्तेश योगी, (Muktesh Yogi) अशोक कुमार कौल (Ashok Kumar Kaul) सहित अन्य लोग मौजूद रहै.ट
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Updates: भीषण गर्मी के चलते राजस्थान समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी