Lok Sabha Election 2024 : केजरीवाल ने कहा कि सभी को जेल में डालो. इसके बाद केवल एक पार्टी और एक नेता बचेगा लेकिन लोकतंत्र नहीं बचेगा, लेकिन हमें ऐसा नहीं होने देना है.
17 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार (17 मई, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में कथित तौर पर चल रही तानाशाही अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि बीते 75 सालों के इतिहास में ऐसा दौर कभी नहीं आया है. सीएम केजरीवाल पंजाब के अमृतसर जिले में कार्यकर्ताओं और विधायकों समेत पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए उनसे पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा है.
विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है
सीएम केजरीवाल ने BJP की आलोचना करते हुए उस पर सभी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो तानाशाही चल रही है, वह स्वीकार्य नहीं है. पिछले 75 वर्षों में भारत ने ऐसा दौर कभी नहीं देखा, जिसमें विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया हो. उन्होंने भारत की स्थिति की तुलना रूस से करने की भी मांग की.
जब विरोधी नहीं बचेगा, तो अकेले चुनाव जीतेंगे
रूस में व्लादिमीर पुतिन ने सभी प्रतिद्वंद्वी नेताओं को जेल भेज डाल दिया था या उन्हें मार डाला था और फिर चुनाव कराया. जहां उन्होंने 87 प्रतिशत वोट हासिल किए. जब कोई विरोधी नहीं होगा, तो आप अकेले ही वोट हासिल करेंगे.सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता जब्त कर लिया गया, टीएमसी को परेशान कर रहे हैं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के मंत्रियों को जेल में डाल दिया गया.
पंजाब में केजरीवाल ने जनता से मांगा समर्थन
केजरीवाल ने कहा कि सभी को जेल में डालो. इसके बाद केवल एक पार्टी और एक नेता बचेगा लेकिन लोकतंत्र नहीं बचेगा, लेकिन हमें ऐसा नहीं होने देना है. केजरीवाल गुरुवार को पंजाब आए और अमृतसर से आप के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने BJP कई गंभीर आरोप लगाए और पंजाब में पार्टी को जनसमर्थन देने की अपील की.
ये भी पढ़ें- अमेरिका को मिलेगा भारतवंशी राष्ट्रपति, कांग्रेस सांसद रो खन्ना ने दिया यह संकेत