Lok Sabha Election 2024 : अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद ये जम्मू कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव है, जिसके नतीजों पर पूरे देश की नजर रहेगी.
19 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र के हिस्सों में होम वोटिंग कराने के लिए चुनाव आयोग की टीम रवाना हो गईं है. पुंछ जिले के मेंढर इलाके में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग वोटरों के लिए टीम घरों तक पहुंची है. चुनाव अधिकारी इमरान रशीद ने कहा कि हमारी होम वोटिंग के सिलेसिले में यहां मेंढर अनंतनाग-राजौरी में वोटिंग हो रही है.
34 टीमें हुई होम वोटिंग करवाने के लिए रवाना
इमरान रशीद ने कहा कि 19, 20 और 21 मई के लिए हमारी 34 टीमें रवाना हो चुकी हैं. हमने डिस्पैच्ड कर दी है, जिसमें पुलिस पार्टी और माइक्रो ऑब्जर्व भी शामिल है. सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी अपने एरिये में रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस घर में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता है उनसे वोट करवाना है और उसकी पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई है.
आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव
बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद ये जम्मू कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव है, जिसके नतीजों पर पूरे देश की नजर रहेगी. इसके अलावा अनंतनाग-राजौरी लोकसबा सीट पर 25 मई को वोटिंग होनी है. साथ ही होम वोटिंग कराने आए अधिकारियों ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने ‘महालक्ष्मी’ योजना पर केंद्रित 40 लाख पर्चे बांटे, पॉलिसी के तहत मिलेंगे हर साल 1 लाख रुपये