Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक की हावेरी लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 2009 से लगातार बीजेपी यहां से जीत दर्ज करती आ रही है, BJP ने इस बार हावेरी से अपने मौजूदा सांसद शिवकुमार चनाबासप्पा उदासी की जगह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के आनंदस्वामी गद्दादेवरमाथ से है.
येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी के रूप में जाने वाले और प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आने वाले बसवराज बोम्मई 3 बार के बीजेपी सांसद उदासी की जगह हावेरी से चुनाव लड़ रहे हैं. उदासी 2009, 2014 और 2019 के आम चुनावों में यहां से जीतते आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, “ये अनिच्छा का सवाल नहीं है. वहां दो चीजें हैं. एक, मेरी पार्टी, मेरे नेता नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह, नड्डा जी ने फैसला किया कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. इसलिए पार्टी जो भी कहेगी, हमें उसे स्वीकार करने में खुशी होगी.”
Lok Sabha Election 2024: महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं
बोम्मई ने महिला अत्याचार की हालिया घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा, “इस सरकार (कांग्रेस) के सत्ता में आने के बाद महिलाओं पर अत्याचार 43 फीसदी तक बढ़ गया. महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. हम जो मुद्दा उठा रहे हैं वो सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है, ये हमारे लिए एक गंभीर मामला है. कोई कानून व्यवस्था नहीं है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: पर्यटन मंत्री एचके पाटिल हावेरी से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस विधायक बसवराज शिवन्नावर और राज्य के पर्यटन मंत्री एच. के. पाटिल को हावेरी से चुनाव लड़ने चके लिए मनाने की कोशिशें नाकाम होने के बाद पार्टी ने आनंदस्वामी गद्दादेवरमाथ को टिकट दिया. आनंदस्वामी राज्य की कांग्रेस सरकार की गांरटी योजनाओं के दम पर अपनी जीत का दावा कर रही हैं. गद्दादेवरमाथ ने पीटीआई वीडियो से कहा, “कांग्रेस यहां मजबूत है. हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी सभी सरकारी गारंटी हर घर तक पहुंच चुकी है. ये पहले भी कांग्रेस का निर्वाचन क्षेत्र रहा है.”
लोकसभा में आती हैं 8 विधानसभा सीटें
हावेरी में लोगों की मिली-जुली प्रतिकिया है. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने कहा कि देश में एंटी बीजेपी लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल से खुश नजर आए. हावेरी लोकसभा सीट में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं- हावेरी, शिराहट्टी, हंगल, हिरेकेरूर, ब्यादगी, रानीबेन्नूर, गडग और रॉन. राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से एक हावेरी में आम चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें :- Balasore Lok Sabha 2024: BJP उम्मीदवार प्रताप सारंगी ने CM के नामांकन पर उठाए सवाल