Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में अब तक पांच राउंड की वोटिंग हो चुकी है. अब छठे फेज का मतदान शनिवार को होगा और इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
24 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा के पांच चरणों में अभी तक 543 लोकसभा सीटों में से 428 पर मतदान हो चुका है. 25 मई, 2024 को छठे चरण में 8 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में 58 सीटों पर मतदान होना है. इसमें दिल्ली की सभी सातों सीटों पर वोटिंग होगी.
58 सीटों का देखें राज्यवार बंटवारा
- उत्तर प्रदेश- 14 सीटें
- बिहार- 08 सीटें
- दिल्ली- 07 सीटें
- पश्चिम बंगाल- 08 सीटें
- झारखंड- 04 सीटें
- ओडिशा- 06 सीटें
- जम्मू-कश्मीर- 01 सीट
- हरियाणा- 10 सीटें
छठे चरण में इन सीटों पर रहेगी सबकी निगाहें
छठे फेज में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इनमें से ओडिशा के संबलपुर से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP प्रत्याशी मनोज तिवारी, कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार, यूपी की सुल्तानपुर सीट से BJP की मेनका गांधी और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती मैदान में हैं.
सबसे ज्यादा प्रत्याशी हरियाणा में
लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में कुल 889 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें सबसे ज्यादा 223 प्रत्याशी हरियाणा के हैं, जबकि सबसे कम 20 प्रत्याशी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग -राजौरी लोकसभा सीट से मैदान में है. वहीं उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, बिहार की आठ सीटों पर 86 प्रत्याशी, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए 79, दिल्ली की सात सीटों पर 162 और ओडिशा की छह सीटों के लिए 64 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं 58 सीटों पर कुल 1978 लोगों ने नामांकन दर्ज करवाया था. इनमें से सिर्फ 900 लोगों के ही नामांकन वैध पाए गए और 889 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिए थे. बता दें कि 1 जून को सातवें चरण में मतदान होना और 4 जून को परिणाण घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal का PM मोदी से सवाल- 1000 करोड़ का घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया? ED-CBI के अफसर हैं ‘बेकार’