Lok Sabha Chunav Voting : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है.
25 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई को ही सुबह 7 बजे से वोटिंग की जा रही है. इस दौरान दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर टिकी हुई है. इन 7 सीटों पर 162 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. BJP ने कुल 7 सीटों पर अपने कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं, तो वहीं कांग्रेस और AAP मिलकर BJP को टक्कर दे रहे हैं.
अब इन सभी की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा. ऐसे में दिल्ली की सभी सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, इस सभी सटों पर मुकाबला कड़ा है. यहां पढ़ें सभी सीटों के उम्मीदवीरों के नाम…
लोकसभा चुनाव 2024 में नई दिल्ली सीट पर NDA की बांसुरी स्वराज और I.N.D.I.A. सोमनाथ भारती के बीच कड़ा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 में चांदनी चौक सीट पर NDA से प्रवीण खंडेलवाल और I.N.D.I.A. ब्लॉक से जेपी अग्रवाल के बीच कड़ा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 में वेस्ट दिल्ली सीट पर NDA से कमलजीत सहरावत और I.N.D.I.A. ब्लॉक से महाबल मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 में दक्षिण दिल्ली सीट पर NDA से रामवीर सिंह बिधूड़ी और I.N.D.I.A. ब्लॉक से सहीराम पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर NDA से योगेंद्र चंदोलिया और I.N.D.I.A. ब्लॉक से उदित राज के बीच कड़ा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर NDA से मनोज तिवारी और I.N.D.I.A. ब्लॉक से कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वी दिल्ली सीट पर NDA से हर्ष मल्होत्रा और I.N.D.I.A. ब्लॉक से कुलदीप कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों ने डाला वोट