Akhilesh VS Keshav Prasad: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)की आलोचना करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद SP प्रमुख गुब्बारे की तरह फूले हुए हैं.
27 July, 2024
Akhilesh VS Keshav Prasad: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मचे सियासी घमासान के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद SP प्रमुख गुब्बारे की तरह फूले हुए हैं. दरअसल कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्हें दिल्ली का मोहरा बताया था. उनको दिल्ली के वाई-फाई का पासवर्ड कहा था. राजनीतिक गलियारे में चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. BJP में मचे इस घमासान को लेकर अखिलेश यादव आए दिन योगी सरकार पर हमलावर हैं.
‘X’ पर पोस्ट कर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने (Keshav Prasad Maurya) शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर अखिलेश यादव को कांग्रेस का मोहरा बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मोहरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए बेतुके बयान दे रहे हैं. वह लोगों से झूठ बोलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली सफलताओं से वे गुब्बारे की तरह फूल गए हैं.
यूपी में जीती हैं 37 सीटें
लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार BJP का जादू उत्तर प्रदेश में नहीं चल सका. 80 में से 80 सीटें जीतने का दम भरने वाली BJP इस बार यूपी में महज 33 सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं, SP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार उसने 37 सीटों पर जीत हासिल कर ली. सबसे चौंकाने वाला नतीजा अयोध्या का रहा. SP के अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को मात दी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी NCP, रविवार से शुरू करेगी जन सम्मान यात्रा