Lok Sabha Election 2024 Result : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बड़े अंतरों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया है, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी केपी यादव से चुनाव हार गए थे.
04 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर हैं. इसी बीच एमपी की गुना संसदीय सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र राव देशराज सिंह को 540929 मतों के अंतरों से हरा दिया. वहीं सिंधिया को 923302 वोट मिले तो कांग्रेस उम्मीदवार को 382373 प्राप्त हुए हैं.
2019 में हार के बाद 24 में दिखाई सिंधिया ने अपनी ताकत
वहीं, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बड़े अंतरों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया है, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी केपी यादव से चुनाव हार गए थे. ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और उसके बाद पार्टी ने राज्यसभा भेजा, इसके अलावा उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया. सिंधिया का पार्टी में लगातार कद बढ़ता चला गया जहां BJP ने उन पर भरोसा जताते हुए गुना की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और वह इस पर खरे उतरे और अपने विरोधी प्रत्याशी को 5 लाख से ज्यादा मतों के अंतरों से मात दे दी.
जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त किया जनता का आभार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर एक्स पर लिखा, गुना लोकसभा क्षेत्र के मेरे सभी परिवारजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम. इस ऐतिहासिक जीत को मैं आपको समर्पित करता हूँ. आप सभी ने फिर एक बार अपने बेटे को आशीर्वाद देकर मेरे जनसेवा के संकल्प को और मजबूत किया है. आपके साथ और समर्थन के दम पर ही मैंने गुना से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था जो आज फलीभूत हुआ है. मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और क्षेत्र के बुजुर्गों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं, सहित एक-एक परिवारजन के आशीर्वाद ने मुझे गुना का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य दिया है. आप सब की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रति पल प्रयास करूँगा, ये वचन देता हूं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result Live: जानिये 543 सीटों के नतीजे-रुझानों का लेटेस्ट अपडेट