Tamil Nadu Liquor Scandal: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर जहरीली शराब कांड पर कांग्रेस की ‘चुप्पी’ पर सवाल खड़े किए.
25 June, 2024
Tamil Nadu Liquor Scandal: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में हुए जहरीली शराब कांड मामले को लेकर एक पत्र लिखा है. इसमें जेपी नड्डा ने कहा कि जहरीली शराब कांड में अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है और 159 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
कांग्रेस की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल
BJP अध्यक्ष ने इस शराब कांड मामले में कांग्रेस की ‘चुप्पी’ पर सवाल खड़ा किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि खरगे जी, जैसा कि आप जानते हैं कि करुणापुरम में अनुसूचित जाति के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं, जिन्हें गरीबी और भेदभाव के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. BJP अध्यक्ष ने कहा कि मुझे हैरानी है कि जब इतनी बड़ी आपदा आई तो आपके नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने इस पर चुप्पी साध रखी है.
सरकार को CBI जांच करवानी चाहिए
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगे से कहा कि वो तमिलनाडु में अपने गठबंधन सहयोगी DMK सरकार पर CBI जांच के लिए दबाव डालें और राज्य के आबकारी मंत्री एस. मुथुसामी को पद से तुरंत हटाएं. पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाने की भी मांग की.
राज्य में चल रहा शराब का अबैध कारोबार
BJP अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सरकार और पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. अवैध शराब माफिया और सरकार की सांठगांठ है. वह बिनी किसी डर के राज्य में जहरीली शराब का अबैध कारोबार कर रहे हैं.