15 February 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ गुजरात से पार्टी के 3 और उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जब अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गुजरात विधानसभा पहुंचे। नड्डा के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सी.आर. पाटिल भी मौजूद रहे। इलेक्शन ऑफिसर रीता मेहता ने बीजेपी के चारों उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकार किया। इस दौरान रीता मेहता ने कहा कि परेश मुलानी नाम के एक शख्स ने भी एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है, लेकिन उनकी उम्मीदवारी कागजों की जांच करने के दौरान खारिज कर दी जाएगी। क्योंकि उनके पास एक भी MLA का समर्थन नहीं है, जो नियमों के मुताबिक ज़रुरी है।
आपको बता दें कि 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात से नामांकन करने वाले नेताओं में जेपी नड्डा समेत जसवंतसिंह परमार, मयंक नायक और हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया शामिल हैं।
महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड से भरा नामांकन
बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान महेंद्र भट्ट के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सहित कई नेता मौजूद थे। बता दें कि बीजेपी ने 11 फरवरी को महेंद्र भट्ट की राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की थी।
27 फरवरी को चुनाव
राज्यसभा की अप्रैल में खाली होने वाली 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा। आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। चुनाव आयोग ने 29 जनवरी को चुनाव की तारीख की ऐलेन किया था।