Jammu-Kashmir Election 2024: रामबन में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि सरकार बनने पर BJP इतना विकास करेगी कि PoK (Pakistan-occupied Kashmir) के लोग भी भारत आना चाहेंगे.
Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इससे पहले घाटी में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनने पर BJP इतना विकास करेगी कि PoK (Pakistan-occupied Kashmir) के लोग भी भारत आना चाहेंगे.
जम्मू और कश्मीर में आया बड़ा बदलाव- रक्षा मंत्री
रामबन (Ramban) विधानसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह अनुच्छेद 370 को बहाल करें. उन्होंने आगे कहा कि जब तक BJP है, यह असंभव है. राजनाथ सिंह ने दावा किया कि 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा में बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब यहां के युवा पिस्तौल और रिवॉल्वर की जगह लैपटॉप और कंप्यूटर लेकर चलते हैं. उन्होंने हाल में पाकिस्तान के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने एक हलफनामे का जिक्र भी किया, जिसमें अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने माना था कि PoK एक विदेशी भूमि है.
यह भी पढ़ें: सेना ने मनाया World War II के दिग्गज का 100 वां बर्थडे, सिंगापुर तक अभियानों का रहे हिस्सा
पाकिस्तान आपको मानता है विदेशी- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं PoK के निवासियों से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान (Pakistan) आपको विदेशी मानता है, लेकिन भारत के लोग आपको ऐसा नहीं मानते. हम आपको अपना मानते हैं और इसलिए आइए और हमसे जुड़िए. उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर विकास करेंगे. इतना विकास होगा कि PoK के लोग इसे देखकर कहेंगे कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं. हम भारत में शामिल होना चाहते हैं. बता दें कि रामबन विधानसभा सीट से BJP ने राकेश सिंह ठाकुर को टिकट दिया है. BJP के राकेश सिंह ठाकुर का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अर्जुन सिंह राजू और BJP के बागी सूरज सिंह परिहार से है. पिछली बार यह सीट BJP के नीलम कुमार लांगेह ने जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव से पहले जुबानी हमले हुए तेज, Anil Vij ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर लगाए गंभीर आरोप