International Museum : जम्मू में मुबारक मंडी के डोगरा आर्ट म्यूजियम में 18 मई को इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाया गया. इसका आयोजन जम्मू कश्मीर के डायरेक्टोरेट ऑफ आर्काइव्स, आर्केयोलॉजी एंड म्यूजियम विभाग ने किया था.
19 May, 2024
International Museum : म्यूजियम घुमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. इसमें लोगों को प्रचीन चीजों की जानकारी तो मिली ही है, साथ ही इस गर्मी के टॉर्चर में एक तहरा का मनोरंजन भी बन चुका है. इसी को देखते हुए साल 2024 में आम लोगों के अलावा स्कूल-कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने भी आयोजन में हिस्सा लिया. इस आयोजन की थीम थी कि ‘म्यूजियम फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च’.
‘म्यूजियम और आर्काइव्स की गैलरियों की खासियत’
साथ ही इस आयोजन में आने वाले म्यूजियम और आर्काइव्स की गैलरियों की खासियत से रु-ब-रु हुए. उन्हें खास तौर से ट्रेंड गाइडों ने हर सामान के इतिहास और अहमियत के बारे में बताया. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन होंगे, जिनसे युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत के बारे में ज्यादा जानकारी मिले. साथ ही इसे होने वाले मनोरंजन से भी लोग काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.
बच्चों के लिहाज से लगाया गया एग्जीबिशन
इस स्पेशल एग्जीबिशन के अधिकारी ने बताया कि यह हमारे इंटरनेशनल म्यूजियम डे के बारे में लगाया गया था. हमने ये एनसिएंट इंडियन टेक्स्ट जो हैं, हमारे वेद, पुराण, महाभारत, गीता, रामायण – ये सभी और साथ में कुछ पर्शियन स्क्रिप्ट्स भी थी. उर्जू की कुछ स्क्रिप्ट्स भी थी और गुरुमुखी की कुछ स्क्रिप्ट्स भी हैं. वो सारी आज स्पेशल एग्जीबिशन में लगाए थे, ताकि बच्चों को उनके पांडुलिपि के बारे में बताया जा सके और साथ ही साथ कुछ पीपीटीज भी हमने बच्चों के लिए स्पेशियली बनाई थी.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, BJP ने कहा – ये आतंकियों की है हताशा