India Weather Today: : मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार को आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं, दिल्ली में मानसून जून के अंतिम सप्ताह में दस्तक देता है.
06 June, 2024
India Weather Today: : तेज धूप के बीच उत्तर भारत में जहां भीषण गर्मी जारी है वही दक्षिण के राज्य केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश से बुरा हाल है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से दिल्ली में गुरुवार को दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहने, आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश
उधर, मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तरी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी बारिश होने के अनुमान है.
बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का है अलर्ट
इसी तरह उत्तरपूर्वी बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर,लक्षद्वीप, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. यह अनुमान IMD का है.
देश के कई हिस्सों में लू चलने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे, धूल भरी आंधी और छिटपुट बारिश संभव है. इस बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.
दिल्ली के लोगों को मिली गर्मी से राहत
दिल्ली में बुधवार शाम मौसम के अचानक करवट लेने और कई इलाकों में बारिश होने से राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली.
आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के मुताबिक, राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा. दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री, नरेला में 46.3 डिग्री, आया नगर में 45 डिग्री, रिज में 44.3 डिग्री और पालम में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.