PM Modi Meet Sheikh Hasina : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में PM नरेन्द्र मोदी और अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया.
22 June, 2024
PM Modi Meet Sheikh Hasina : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 2 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचीं. इस दौरान ढाका और नई दिल्ली के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच रक्षा समझौते के साथ-साथ फाइनेंसियल पैकेज को लेकर भी बातचीत की जाएगी. इसके अलावा, भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार के क्षेत्र में और पावर एंड एनर्जी के क्षेत्र को लेकर भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री वार्ता करेंगे.
दोनों देशों के बीच रिश्ते होंगे मजबूत
भारत में सरकार गठन के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है. बांग्लादेश भारत का पड़ोसी देश है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों ने हाल के वर्षों में कई नई ऊंचाइयों को छुआ है. दोनों देशों के बीच व्यापार, वाणिज्य, सुरक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग पहले से है. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पीएम मोदी ने किया गर्मजोशी से स्वागत
शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके अन्य मंत्रियों ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना का स्वागत किया. PM मोदी के साथ PM शेख हसीना का द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है. बांग्लादेशी PM का यह 15 दिनों के भीतर दूसरा भारत दौरा है. बता दें कि इससे पहले शेख हसीना PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई थीं.
यह भी पढ़ें: GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक आज, ऑनलाइन गेमिंग टैक्सेशन की हो सकती है समीक्षा