Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्ट भारतीय गठबंधन’ के पास कोई नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री बन सके.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्ट भारतीय गठबंधन’ के पास कोई नेता नहीं है जो प्रधानमंत्री बन सके. पश्चिम बंगाल के घाटल में एक रैली को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के नेता सिर्फ यही चाहते हैं कि उनका वंश आगे बढ़े. उनके पास न तो देश का नेतृत्व करने के लिए कोई नेता है और न ही देश के विकास का कोई इरादा है.
पीएम मोदी पूरे देश को मानते हैं अपना परिवार
अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के पास कोई नेता नहीं है. I.N.D.I.A गठबंधन पांच साल में पांच प्रधानमंत्री चाहता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा संसदीय चुनाव वंशवादी राजनीति के नेताओं या ईमानदार नेता नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने के बारे में है जो देश को अपना परिवार मानते हैं. शरद पवार चाहते हैं कि उनकी बेटी मुख्यमंत्री बने, ममता बनर्जी चाहती हैं कि उनका भतीजा उनके बाद मुख्यमंत्री बने, स्टालिन (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) अपने बेटे को उनका उत्तराधिकारी बनते देखना चाहते हैं. सोनिया गांधी चाहती हैं कि राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनें. दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी जी हैं जो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं.
पीओके हम लेकर रहेंगे
पीओके पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा था और हम इसे लेंगे.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कभी AAP का था हिस्सा