Hemant Soren Oath: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में किस जगह और कितने बजे शपथ ग्रहण होना है इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देंगे.
Hemant Soren Oath: 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा हो चुकी है, जिसके चलते जनता ने हेमंत सोरेन को एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री चुन लिया है. हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन ने 81 में से 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. इस कड़ी में हेमंत सोरेन 28 नवंबर यानी गुरुवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण की वजह से रांची के सभी स्कूलों की एक दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हो सकते हैं.
कब और कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह?
शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाला है. इसमें हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. ये समारोह शाम करीब 4 बजे होना है. हेमंत सोरेन ने सूबे की जनता से शपथ ग्रहण में शामिल होने की अपील की है. इसके साथ उन्होंने एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है जिस पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. शपथ ग्रहण को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं
अकेले शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. जीत के बाद अपने भाषण में हेमंत ने कहा कि हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. बता दें कि कांग्रेस महासचिव एवं झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सोरेन के अकेले ही शपथ लेने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस में मंत्री पद के दावेदार अधिक हैं. फार्मूला के मुताबिक पार्टी के कोटे में मंत्रियों के 4 पद निर्धारित हैं. ज्यादातर विधायक मंत्री बनने की लॉबिंग के सिलसिले में दिल्ली में जमे हुए हैं. इतना ही नहीं, अभी तक मंत्रियों के नाम को लेकर पार्टी किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाई है.
ये नेता होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में इंडी गठबंधन के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, SP प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मेघालय सीएम कोनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जैसे अन्य नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
स्कूलों की हुई छुट्टी
शपथ को लेकर झारखंड प्रशासन हाई अलर्ट पर है. ऐसे में जानकारी शेयर करते हुए अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन से शहर में ट्रैफिक जाम जैसे हालात पैदा हो सकते है. छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसीलिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में पूरे राज्य से करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. सभी लोग अपनी निजी गाड़ियों या बसों से आएंगे, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में स्कूल बसों से आने वाले छात्रों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ सकता है जिसके मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
हेमंत सोरेन ने साझा की भावना
झारखंड के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में लिखा कि आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है.
यह भी पढ़ें: CM Swearing Ceremony: किस तरह दिलाई जाती है CM पद की शपथ, बहुत जरूरी हैं ये नियम