Gujarat Lok Sabha Elections 2024 Result: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट पर 7.44 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है.
Gujarat Lok Sabha Elections 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार की तुलना में कम सीटों पर जीत हासिल की है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट पर 7.44 लाख वोटों के भारी अंतर से जीते हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में अहमदाबाद-पूर्व, अहमदाबाद-पश्चिम, महेसाणा, जूनागढ़ और गांधीनगर लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव परिणाम के तहत मंगलवार शाम को यह एलान किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 266256 वोट
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 7.44 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। उन्हें 1010972 वोट मिले जबकि उनकी विरोधी और कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमाभाई पटेल को 266256 वोट मिले. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी ने 4.83 लाख वोट से जीत दर्ज की थी.
सूरत सीट पर निर्विरोध जीती भाजपा
राज्य की 26 लोकसभा सीट में से एक सूरत सीट पर BJP पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस समेत सभी प्रतिद्वंद्वियों ने मतदान से पहले ही अपने-अपने नाम वापस ले लिए थे. ऐसे में यहां पर मतदान की नौबत नहीं आई और फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी के सिर फिर सजा जीत का ताज, दूसरे नंबर पर रहे अजय राय