Tripura Gram Panchayat Election Dates: त्रिपुरा के चुनाव आयुक्त शरदिंदु चौधरी ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. थी-टियर ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव 8 अगस्त को होंगे.
11 July, 2024
Tripura Gram Panchayat Election Dates: त्रिपुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयुक्त शरदिंदु चौधरी ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. थी-टियर ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव 8 अगस्त को होंगे और मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसकी औपचारिक वैधानिक अधिसूचना जल्द जारी होगी.
वोटरों की संख्या
चुनाव आयुक्त शरदिंदु चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव राज्य भर में 8 जिला परिषदों, 50 पंचायत समितियों और 589 ग्राम पंचायतों को शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि 35 ब्लॉकों में होने वाले इस मतदान में इस बार 12,95,086 मतदाताओं हिस्सा लेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,59,013, महीला मतदाताओं की संख्या 6,36,062 और 11 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. चुनाव आयुक्त ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है और 19 जुलाई को इसकी जांच की जाएगी. इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है.
महिलाओं के लिए आरक्षित सीट
शरदिंदु चौधरी ने बताया कि राज्य के 606 ग्राम पंचायतों, 35 पंचायत समितियों और 8 जिला परिषदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. इसके साथ ही 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. यह चुनाव ग्राम पंचायतों में 6,370 सीटें, पंचायत समितियों में 423 सीटें और जिला परिषदों में 116 सीटों के लिए होगा. स्थानीय निकाय चुनावों में लगभग 13 लाख वोटर हैं जो वोट डालेंगे. चुनाव आयुक्त ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की प्रत्याशा में तैयारियां तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: NEET-UG पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज, री-एग्जाम पर आ सकता है फैसला