Ghazipur Result: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है. अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP के पारस नाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है.
05 जून, 2024
Ghazipur Result: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश में BJP का सुपड़ा साफ हो गया है. चर्चित वाराणसी सीट से सटी गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी मैदान में थे, जो माफिया मुख्तार अंसारी के भाई हैं. वहीं, BJP की तरफ से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में उतरे. पिछले चुनाव (2019) में अफजाल गाजीपुर सीट पर BJP के मनोज सिन्हा को हराकर चुनाव जीते थे. तब वो BSP के टिकट पर लड़े थे. BJP ने इस बार गाजीपुर सीट से पारसनाथ राय को अपना प्रत्याशी बनाया, जो मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं. वहीं, BSP ने उमेश सिंह को मैदान में उतारा. आखिर में रिजल्ट अफजाल के पक्ष में गया.
2024 में प्रचंड जीत की हासिल
2024 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी के पारसनाथ राय को भारी बहुमत से हराया है. बात अगर आंकड़ों की करें तो अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP के पारस नाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है. अफजाल को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 मत मिले. वहीं, BSP के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा.
2019 में BSP के टिकट से लड़ा था चुनाव
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सीट हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. बात अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो चार लाख आबादी वंचित समाज की होने के बावजूद बहुजन समाज पार्टी को केवल 2019 में ही सफलता मिली थी. BSP के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अफजाल अंसारी BJP के मनोज सिन्हा को हराकर सांसद बनने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें : पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भी BJP के मन में क्यों है डर, मंत्रिमंडल के लिए आई तरह तरह की डिमांग