Jharkhand Floor Test: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है.
08 July, 2024
Jharkhand Floor Test: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम हेमंत सोरन ने विश्वास प्रस्ताव रखा. इसके बाद बड़े ही आसानी से हेमंत सोरेन सरकार ने जीत हासिल कर ली. बता दें कि प्रस्ताव के पक्ष में कुल 45 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष में एक भी मत नहीं पड़ा. I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार की तरफ से चौथी बार विश्वास प्रस्ताव रखा गया.विश्वासमत हासिल करने के बाद I.N.D.I.A ब्लॉक अब कैबिनट का विस्तार करेगा. इस कैबिनट विस्तार में नए चहरे को भी मौका मिल सकता है.
कांग्रेस ने किया बड़ा दावा
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बैठक के बाद कहा कि विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. विधायक ने यह भी दावा किया कि विश्वास मत हासिल करने के लिए उनके पास सदन में पर्याप्त संख्या है. वहीं, JMM विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि गठबंधन के सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने का आदेश दिया गया है.
BJP ने हेमंत सोरेन से किया बड़ा सवाल
दूसरी तरफ BJP का कहना था कि हेमंत सोरेन के लिए विश्वास मत हासिल करना आसान नहीं होगा. विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि उनके गठबंधन में अंदरूनी लड़ाई है. उन्होंने स्पीकर से अनुरोध किया है कि वह चर्चा सुनिश्चित करे और विपक्ष को बोलने की अनुमति दे. अमर बाउरी ने कहा कि कहा कि हेमंत सोरेन को सदन में बताना होगा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहले से ही काम कर रहे थे तो फिर नई सरकार बनाने की क्यों जरूरत पड़ गई? हालांकि विश्वासमत जब पेश किया गया तो अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन का जमकर विरोध किया. मत विभाजन के दौरान विपक्ष वॉकआउट कर गया.
यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय रूस यात्रा में किन मुद्दों पर होगी चर्चा ? जानिये एक्सपर्ट्स से