Rajya Sabha Election: भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का एलान कर दिया है.
07 August, 2024
Rajya Sabha Election: राज्य सभा (Rajya Sabha) में खाली पड़ी 12 सीटों के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को चुनाव का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 9 राज्यों की 12 रिक्त राज्य सभा सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल(Piyush Goyal), सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित मौजूदा सदस्यों के लोक सभा (Lok Sabha) के लिए चुने जाने के कारण राज्य सभा की 10 सीटें खाली हो गईं थी. वहीं, तेलंगाना के केशव राव (Keshav Rav) ने हाल ही में भारत राष्ट्र समिति (BRS) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन से इस्तीफा दे दिया, जबकि बीजू जनता दल (BJD) की सांसद ममता मोहंता (Mamta Mohanta) ने अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इन दो नेताओं के इस्तीफा देने के बाद 2 और सीट खाली हो गई थी.
3 सितंबर को डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. सभी 12 राज्य सभा सीटों के लिए 3 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. उसी दिन इसके नतीजे भी घोषित होंगे. 9 राज्यों की 12 सीटों में असम, बिहार और महाराष्ट्र की 2-2 सीटें हैं. वहीं, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की 1-1 सीट शामिल है.
इन सांसदों ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि असम के सर्बानंद सोनावाल और कामाख्या प्रसाद तास, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह होड्डा, बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र से उदयन राजे भोसले और पीयूष गोयल, त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब ने इस्तीफा दिया था, जबकि तेलंगाना से के केशव राव और ओडिशा से ममता मोहंता ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. इस कारण ये सभी 12 सीटें रिक्त हुई हैं.