Home Election एक बार फिर लोकसभा जाएंगी डिंपल यादव, BJP उम्मीदवार जयवीर सिंह को हराया

एक बार फिर लोकसभा जाएंगी डिंपल यादव, BJP उम्मीदवार जयवीर सिंह को हराया

by Live Times
0 comment
एक बार फिर लोकसभा जाएंगी डिंपल यादव, BJP उम्मीदवार जयवीर सिंह को हराया

Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव की मतगणना अभी देश कई सीटों पर जारी है. लेकिन उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट का रिजल्ट घोषित कर दिया है, यहां से SP की उम्मीदवार डिंपल यादल ने जीत दर्ज की है.

04 June, 2024

Lok Sabha Election 2024 Result : मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) के सिर पर जीत का ताज सज गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 2,21,639 वोटों के अंतरों से हराया है. वहीं डिंपल को 5,98,516 मत मिले है और निकटतम उम्मीदवार जयवीर सिंह को 3,76,887 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार शिव प्रसाद यादव का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा.

डिंपल समेत 8 प्रत्याशियों ने लड़ा था चुनाव

मैनपुरी संसदीय सीट से 8 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और जिसमें समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, BJP और BSP समेत निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. 7 मई को वोटिंग होने के बाद मैनपुरी में लहर दौड़ गई थी कि यहां से डिंपल यादव आसानी से जीत दर्ज कर लेंगी और उन्होंने इस सीट से शुरू से ही बढ़त बनाकर रखी और अंत में इस जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे.

मैनपुरी में इन उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव

  • डिम्पल यादव
  • जयवीर सिंह
  • शिव प्रसाद यादव
  • सुरेश चन्द्र
  • नन्द राम बागड़ी
  • मंजू पाल
  • प्रमोद कुमार
  • सुनील कुमार मिश्रा

ये भी पढ़ें- वाराणसी में पीएम मोदी के सिर फिर सजा जीत का ताज, दूसरे नंबर पर रहे अजय राय

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00