Maharashtra Politics : अजित पवार गुट के विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए हैं.
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. अजित पवार गुट (Ajit Pawar) के विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल (Narhari Jhirwal) मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए हैं. हालांकि उन्हें बचा लिया गया है. बता दें कि वो धनगर समाज को ST कोटे से आरक्षण का विरोध कर रहे थे. नरहरी झिरवल महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के साथ साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी हैं.
क्या है पूरा मामला ?
महाराष्ट्र के आदिवासी समाज के विधायक शुक्रवार को सुबह से ही आंदोलन कर रहे हैं. इसी दौरान विधायक मंत्रालय के दूसरी मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली पर उतर गए और नारेबाजी करने लग गए. नरहरी झिरवल का कहना है कि धनगर समुदाय द्वारा आदिवासी समुदाय के आरक्षण में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, जिसे रोकने के लिए हमें लगे हुए हैं. उनका कहना है कि धनगर समाज को आदिवासी कोटे में आरक्षण ना दिया जाए और पेसा कानून के तहत नौकरी भर्ती की मांग को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी विधायकों को सुरक्षा नेट से हटा दिया है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी के मंदिरों में साईं की मूर्ति पर भड़के साधु-संत, कहा- मंदिर में फकीर का क्या काम ?