Democracy Discount: मुंबई में एसोसिएशन ऑफ होटल्स और रेस्टोरेंट्स (Hotel And Restaurants)ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए उन लोगों को छूट देने का फैसला किया है, जो 20 मई को वोट देंगे.
20 May, 2024
Democracy Discount: अगर आप भी सिनेमा देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अंगुली पर अमिट स्याही और वोटर आई कार्ड दिखाने पर लोगों को शहर के रेस्टोरेंट्स और होटलों में खाने पर 10 से 20 फीसदी की छूट मिलेगी. महाराष्ट्र में आठ हजार से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट्स हैं, जिनमें से एक हजार से ज्याद से मुंबई में हैं. इस स्कीम का मकसद वोटिंग की संख्या बढ़ाना है.
10 से 20% का डिस्काउंट (Democracy Discount)
देश भर में तेज गर्मी की वजह से अभी तक कम वोटिंग प्रतिशत दर्ज किया गया है, जिसके चलते मुंबई के लोग इस पहल से खुश नजर आ रहे हैं. मुंबई की सभी सीट समेत महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट पर चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई (सोमवार) को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए पूरे महाराष्ट्र में आठ हजार से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट्स में लोगों को अंगुली पर अमिट स्याही दिखाने से 10 से 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
मतदाओं को प्रोत्साहित करने की पहल
मुंबई के कई रेस्टोरेट मतदान करने वाले मतदाताओं को डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. मुंबई में कई रेस्तरांओं ने लोकल मतदाताओं को 20 मई 21 को फूड के कुल बिल पर 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की. नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Rifle Association of India) की मुंबई इकाई ने बयान में कहा कि ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ (Democracy Discount) पहल नागरिकों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने का जरिया है.
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान जारी, बसपा चीफ मायावती सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट