Amit Shah Fake Video : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वकील रामचंद्र रेड्डी ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना कांग्रेस के लीगल सेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस के भेजे गए नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.
Amit Shah Fake Video : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) डीपफेक वायरल वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत 16 लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया.
केंद्रीय मंत्री के वीडियो के साथ की गई थी छेड़छाड़
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के वकील रामचंद्र रेड्डी ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना कांग्रेस के लीगल सेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस के भेजे गए नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मांगा है. बता दें कि पुलिस ने रेड्डी सहित पांच लोगों को नोटिस दिया, जिन्होंने 29 अप्रैल को एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था.
नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त
राम चंद्र रेड्डी ने आगे कहा कि जिन लोगों के खिलाफ नोटिस भेजा गया है वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, हमने जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मांगा है. मुझे आशा है कि वे इस अनुरोध पर विचार करेंगे और हम जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कोई भागीदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- DRDO ने ओडिशा के तट पर किया ‘SMART’ का सफल परीक्षण, जानिए क्या है इसकी खूबियां