Delhi Lok Sabha Elections 2024 Results: ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है, साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वे इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें वरना दिक्कत आएगी.
04, June, 2024
Delhi Lok Sabha Elections 2024 Results: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों (चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली) पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतणना शुरू होगी. मतगणना के दौरान आवाजाही को सुलभ बनाने के लिए दिल्ली यातायात विभाग (Delhi Traffic Department) ने बेहद अहम कदम उठाया है. ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है, साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वे इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें वरना दिक्कत आएगी. कुल मिलाकर देशभर में मतगणना स्थलों के आसपास रूट डायवर्ट रहेगा.
इस बाबत यानी लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना और ‘विजय मार्च’ पर DCP ट्रैफिक नई दिल्ली रेंज प्रशांत गौतम ने बताया कि नई दिल्ली ज़िले में हमारे पास गोल मार्केट में एक मतगणना केंद्र है. ऐसे में करीब 50 लोगों का स्टाफ गोल मार्केट के आसपास ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए रहेगा. गोल मार्केट के अलावा ज़िले में 300-350 का स्टाफ ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए रहेगा.अगर किसी का जीत का जुलूस निकल रहा है तो हम ट्रैफिक को डायवर्ट करेंगे जिससे जनता को समस्या न आए.
सुबह 5 बजे से जारी है डायवर्जन
दिल्ली यातायात विभाग के मुताबिक, यह प्रतिबंध और डायवर्जन सुबह पांच से शुरू हो जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वजीराबाद रोड (मंगल पांडे रोड) पर गगन सिनेमा टी-पॉइंट से नंद नगरी फ्लाईओवर तक सड़क मार्ग/कैरिजवे पर सुबह 5 बजे से यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
डायवर्ट किए गए रूट
मिली जानकारी के मुताबिक, वजीराबाद रोड (मंगल पांडे रोड) पर गगन सिनेमा टी-पॉइंट से नंद नगरी फ्लाईओवर तक सड़क मार्ग/कैरिजवे पर सुबह 5 बजे से यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही ट्रैफिक को गगन सिनेमा से टी-प्वाइंट से डाइवर्ट किया जाएगा.
एडवायजरी जारी
- मंगलवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अगस्त क्रांति मार्ग और सिरी फोर्ट रोड पर जाने से बचें.
इन मार्गों की जगह वैकल्पिक मार्ग रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, जोसिप ब्रोज टीटो रोड पर जाएं, जिससे लोगों को दिक्कत नहीं आएगी. - ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी को सही से पालन करने की अपील की है.
भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के साथ लोगों की सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, साथ ही सलाह दी गई है कि आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री पर्याप्त समय निकालकर घर से गंतव्य के लिए निकलें.