Swati Maliwal Case : वीके सक्सेना ने स्वाति मालीवाल मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि जहां पर घटना हुई वो जगह सीएम हाउस का ड्राइंग रूम था.
21 May, 2024
Swati Maliwal Case : राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद मालीवाल पर कथित हमले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गंभीर चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनका रुख बयां करती है और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सीएम को इस घटना पर ‘टालमटोल’ और ‘संदेहपूर्ण’ नहीं होना चाहिए था.
मालीवाल BJP के इशारे पर काम कर रही हैं : AAP
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने पलटवार करते हुए कहा कि LG का पत्र साबित करता है कि मालीवाल BJP के इशारे पर काम कर रही हैं. मालीवाल द्वारा 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उन पर हमला करने का आरोप लगाने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सीएम केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में सक्सेना ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कम से कम औचित्य की खातिर, मेरे सीएम टाल-मटोल करने वाले और संदिग्ध होने के बजाय साफ-सुथरे होंगे.
दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच
वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे ‘तार्किक निष्कर्ष’ पर लाया जाएगा. उन्होंने इस मामले पर पार्टी के कथित यू-टर्न को भी ‘आश्चर्यजनक’ बताया. मैं पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर सामने आ रही खबरों से बहुत व्यथित हूं, उन्होंने बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव और उसके बाद अपने ही सहकर्मियों द्वारा उसे दी जाने वाली धमकी और शर्मिंदगी के बारे में विस्तार से बताया. सबूतों के साथ कथित छेड़छाड़ और अपने खिलाफ जबरदस्ती किए जाने पर भी चिंता व्यक्त की.
हैरान करने वाली बात है कि अपराथ स्थल सीएम हाउस : LG
LG ने कहा कि यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है कि कथित अपराध स्थल मुख्यमंत्री का ड्राइंग रूम था, जबकि वह कथित तौर पर घर में मौजूद थे और यह उनके ‘निकटतम सहयोगी’ द्वारा एक महिला पर हमला किया गया था. राज्यसभा के उनके साथी सदस्य ने पूरी मीडिया के सामने उनकी कहानी की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि सीएम केजरीवाल दोषी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि लेकि बाद में मामले में पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया गया, जाहिर तौर पर सर्वोच्च पदाधिकारी के आदेश पर लिया गया, यह भी समझ से परे और चौंकाने वाला फैसला है.