Maharashtra Legislative Council Election Result: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधान परिषद चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रदर्शन को शानदार बताया.
13 July, 2024
Maharashtra Legislative Council Election Result: महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनावों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने बाजी मारी है. गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शुक्रवार को राज्य विधान परिषद की 11 में से उन सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज की. उधर, महाविकास आघाडी (एमवीए) सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई.
BJP ने जीतीं 5 सीटें
चुनाव परिणाम के अनुसार, BJP ने 5 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि 2-2 सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को विजय मिली है. इस जीत अजित पवार की अगुवाई वाली NCP भी शामिल है. BJP 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट (38) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. इसी तरह एनसीपी (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (उद्धव गुट) 15 और एनसीपी (शरदचंद्रपवार) के पास 10 सीटें हैं.
कांग्रेस ने भी जीती एक सीट
BJP ने 5 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत शामिल थे. वहीं, विपक्षी एमवीए की तरफ से शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है.
उधऱ, शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (शरदचंद्रपवार) के समर्थित पीजेंट्स और वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए. बता दें कि चुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि विधान परिषद (एमएलसी) के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. हर जीतने वाले उम्मीदवार को 23 पहले वरीयता वोट के कोटे की जरूरत होती है.
यहां क्लिक कर पढ़ें एंटरटेनमेंट की खबरें
‘नहीं हुईं हमारी सीटें कम’
उधर, जीत के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम 11 सीटों में से नौ सीटों पर जीते हैं. BJP की 5, NCP की 2 और शिवसेना की 2 सीटें हैं। हमें उन लोगों से भी वोट मिले, जिन्होंने दावा किया था कि हमारी सीटें कम होंगी.
यह भी पढ़ें: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: दुनिया भर की मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका