Home Election कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान का किया खंडन, कहा – हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं

कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान का किया खंडन, कहा – हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं

by Rashmi Rani
0 comment
Sam Pitroda Remark

Sam Pitroda Remark : कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने सैम पित्रोदा की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दावा किया कि BJP ऐसी चीजों का फायदा उठाएगी.

09 May, 2024

Sam Pitroda Remark: सैम पित्रोदा के भारतीयों के रंग-रूप को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बवाल इतना बढ़ा कि उन्हें अपने पद से ही इस्तीफा देना पड़ गया. वहीं, उनके इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और दावा किया कि BJP को सैम पित्रोदा के बयान का फायदा मिल गया वो इसको राजनीतिक मुद्दा बना देगी.

BJP ऐसी चीजों का उठाएगी फायदा

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने सैम पित्रोदा की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दावा किया कि BJP ऐसी चीजों का फायदा उठाएगी और राजनीतिक तौर पर इसका भरपूर फायदा उठाएगी. राज्यसभा सांसद ने कहा कि ये सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण है और पित्रोदा ने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है. मुझे नहीं लगता कि उनका इरादा कुछ भी अपमानजनक था. उनके लिए ये समझाना सबसे अच्छा है, हम युद्ध के बीच में हैं और हम लड़ाई नहीं हार सकते.

सैम पित्रोदा के बयान से पार्टी ने झाड़ा पलड़ा

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. सैम पित्रोदा ने बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

किसी को भी ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं

दूसरी तरफ RJD नेता मनोज झा ने बताया कि हम में से कोई सैम पित्रोदा के बयान से सहमत नहीं है. कांग्रेस ने इसका खंडन किया है और हम इसकी घोर निंदा करते हैं. भारत की विविधता के बारे में किसी को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम मिलाकर भारत नाम की माला बनती है. बता दें कि सैम पित्रोदा ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि पूर्व में भारतीय चीनियों जैसे दिखते हैं जबकि दक्षिण में लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं.

यह भी पढ़ें : Supreme Court: क्लाउड सीडिंग नहीं उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग का समाधान, सुप्रीम कोर्ट ने उठाए कई सवाल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00