20 Feb 2024
फ्रांसीसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। दोनों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर बात हुई। फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने सोनिया गांधी से उनके 10, जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की है। फ्रांस की संसद के उच्च सदन (सीनेट) के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने एक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की।
कांग्रेस ने कहा इस बैठक को फ्रांस और भारत के बीच आपसी समझ बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लार्चर की अगुवाई में फ्रांस के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। बता दें कि दोनों नेताओं ने उच्च सदनों के बीच प्रस्तावित समझौते के साथ फ्रांसीसी-भारत संसदीय वार्ता में तेजी लाने का फैसला लिया है।