Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी ने कहा कि हम करोड़ों करोड़पति बनाएंगे. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों की सूची तैयार की जाएगी और प्रत्येक परिवार से एक महिला को चुना जाएगा.
19 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छठे और सातवें चरण में महालक्ष्मी योजना के माध्यम से महिलाओं तक पहुंच बढ़ाने में लगी हुई है. इसी बीच आईएनसी ने इस योजना पर केंद्रीत 40 लाख पर्चे बांटे हैं. एक वीडियो संदेश के माध्यम से सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह कहा था कि देश की महिलाएं ‘गंभीर संकट’ के मद्देनजर कठिन समय का सामना कर रही हैं और उनके लिए पार्टी की प्रस्तावित ‘महालक्ष्मी योजना’ उनके जीवन को बदलने में मदद करेगी.
हर साल परिवार की महिला को मिलेंगे 1 लाख
उन्होंने आगे कहा था कि कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना गारंटी देती है कि हम गरीब परिवार की महिला को हर साल 1 लाख रुपये देंगे. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस छठे और सातवें चरण से पहले देश भर के चुनाव क्षेत्रों में ‘महालक्ष्मी’ योजना पर मुख्य ध्यान देने के साथ 40 लाख से अधिक पर्चे वितरित करने के लिए तैयार है. शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महालक्ष्मी योजना के बारे में बात की, जिसे पार्टी इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आने पर लाने का इरादा रखती है.
हम करोड़ों करोड़पति बनाएंगे : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि हम करोड़ों करोड़पति बनाएंगे. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों की सूची तैयार की जाएगी और प्रत्येक परिवार से एक महिला को चुना जाएगा और इंडिया ब्लॉक एक साल में एक लाख रुपये देगा और हर माह 8,500 मिलेंगे. इससे पहले एक सार्वजनिक बैठक में गांधी ने कहा था कि 1 जुलाई को जब गरीब महिलाएं अपने खातों की जांच करेंगी, तो उन्हें पता चलेगा कि 8,500 रुपये ‘जादुई तरीके से’ जमा किए गए हैं.
महालक्ष्मी देगी महिलाओं को आर्थिक न्याय
उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कई महिलाओं से मुलाकात की और उनसे अपनी शिकायतें साझा कीं. इसके बाद कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आई. महालक्ष्मी योजना उन प्रमुख पांच गारंटियों में से एक है जिसका वादा कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया कि प्रत्येक गरीब भारतीय परिवार को बिना शर्त नकद हस्तांतरण के प्रति वर्ष 1 लाख रुपये प्रदान करने के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने का संकल्प लिया है. गरीबों की पहचान आय पिरामिड के निचले स्तर के परिवारों में की जाएगी. लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case : अरविंद केजरीवाल का एलान, सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, कर लो गिरफ्तार