Lok Sabha Election 2024 Result : भारत-चीन संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों और दो लोगों के बुनियादी हितों में काम करने और भविष्य को देखते हुए द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
05 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 Result : भारतीय निर्वाचन के आयोग ने सभी लोकसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं और सीटों के अनुसार NDA को बहुमत मिल गया है. इसी बीच चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 543 में से 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं. BJP के नेतृत्व वाला NDA को 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से ऊपर है. वहीं BJP 2014 के बाद पहली बार जादुई संख्या से पीछे रह गई है.
भारत-चीन के संबंधों में आएगी स्थिरता!
NDA का बहुमत आने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हमने भारत के आम चुनाव के नतीजों पर गौर किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP और NDA की जीत पर बधाई दी. उन्होंने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में भारत के आम चुनावों के नतीजों पर सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भारत के साथ मजबूत और स्थिर संबंध दोनों देशों के हितों के लिए अनुकूल है. क्षेत्रीय, शांति और विकास के लिए अनुकूल है.
क्या चीन से कम होगा गतिरोध
भारत-चीन संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों और दो लोगों के बुनियादी हितों में काम करने और भविष्य को देखते हुए द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. पैंगोंग त्सो (झील) क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध पैदा होने के बाद से व्यापार को छोड़कर दोनों देशों के बीच संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. गतिरोध को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों ने अब तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता की है.
ये भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बढ़ा दी भारतीय राजनीति में हलचल, बिहार से दिल्ली तक हो रही चर्चा