Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को परिणाम से स्पष्ट हो जाएगा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक सत्ता में आ रहा है.
21 May, 2024
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यह स्पष्ट होता जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार अब जा रही है. इसके साथ ही यह भी दोहराया कि I.N.D.I.A. ब्लॉक सत्ता में 4 जून को आ रहा है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार (21 मई) को वर्चुअल पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के 5 चरण के साथ यह भी स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गुट सत्ता में 4 जून को आ रही है. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक देश को एक स्थिर सरकार देगा.
Lok Sabha Elections 2024: मोदी की सरकार जाने वाली है
AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हर गुजरते मतदान के चरण के साथ यह साफ होता दिख रहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है और I.N.D.I.A. ब्लॉक 4 जून को सत्ता में आएगा. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित अपनी चुनावी रैलियों में उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
Lok Sabha Elections 2024: केजरीवाल का भारत में कोई समर्थन नहीं
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि आपको प्रधानमंत्री ने अपना उत्तराधिकारी चुना है, इसलिए आप अहंकार दिखा रहे हैं. आप अभी तक प्रधानमंत्री नहीं बने हैं. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि आपने कहा कि केजरीवाल को भारत में कोई समर्थन नहीं है और पाकिस्तान में उनके अधिक समर्थक हैं. आप मुझे गाली दे सकते हैं, लेकिन देश के लोगों को कोस नहीं सकते हैं. अगर आप जनता को कोसेंगे तो कोई इसे बर्दाश्त नहीं करेने वाला है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण में 57.54% वोटिंग, कश्मीर में हुआ कमाल; महाराष्ट्र खा गया मात