Budhni Bypolls Election 2024: शिवराज चौहान का गढ़ कही जानें वाली बुधनी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में कुछ ही देर में परिणामों की घोषणा हो सकती है.
Budhni Bypolls Election 2024: शिवराज चौहान का गढ़ कही जानें वाली बुधनी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में कुछ ही देर में परिणामों की घोषणा हो सकती है. BJP के लिए ये सीट बेहद महत्त्वपूर्ण हैं. इस सीट पर BJP के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला चल रहा है.
शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में पहले राउंड के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझान में कांग्रेस 5600 वोटों से आगे चल रही है, यानी राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं. वहीं BJP के रमाकांत भार्गव पीछे चल रहे हैं.
बता दें कि 13 नवंबर को बुधनी विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी और अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार बुधनी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे यह आज साफ हो जाएगा.
6 बार विधायक रहे शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बुधनी से ही चुनाव जीता था. बता दें कि शिवराज चौहान बुधनी से 6 बार विधायक रह चुके हैं.
2023 के विधानसभा परिणाम
आपक बता दें कि साल 2023 में हुए बुधनी विधानसभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवार थे. जब कि कांग्रेस से विक्रम मस्ताल शर्मा उम्मीदवार थे. इस चुनाव में शिवराज ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम को करीब 1 लाख वोटों से हराया था. शिवराज को 1, 64, 951 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: UP Bypolls Results 2024 Live : यूपी की 9 सीटों पर कौन जीतेगा? आ गई नतीजों की घड़ी