Delhi Water Crisis : BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ गीता कॉलोनी में प्रदर्शन किया.
19 June, 2024
Delhi Water Crisis : देश की राजधानी दिल्ली में पानी का संकट जारी है. सुबह होने के साथ ही लोगों की पानी की जद्दोजहद शुरू हो जाती है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पानी संकट को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उनके साथ पार्टी के कई समर्थक भी शामिल हुए, जिन्होंने AAP सरकार के खिलाफ नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की. इस बीच, AAP सरकार ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा ने मानवीय आधार पर दिल्ली को पानी देने से मना कर दिया है.
BJP का आरोप, कमियां छिपा रही दिल्ली सरकार
BJP ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को डेटा जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि उसने दिल्ली को 17 प्रतिशत से ज्यादा पानी दिया और कहा कि जल मंत्री आतिशी शहर में पानी की कमी के मुद्दे को हल करने में अपनी कमियों को छिपाने के लिए पड़ोसी राज्य पर आरोप लगा रही हैं.
दिल्ली को कहां से मिलता है पानी?
दिल्ली को हरियाणा सरकार यमुना नदी से, उत्तर प्रदेश सरकार गंगा नदी से और पंजाब सरकार भाखरा नांगल से पानी देती है. आर्थिक सर्वे के अनुसार 2023 में दिल्ली को हर दिन यमुना से 38.9 करोड़ गैलन, गंगा नदी से 25.3 करोड़ गैलन और भाखरा-नांगल से रावि-व्यास नदी से 22.1 करोड़ गैलन पानी दिया जाता था. इसके अलावा ट्यूबवेल और ग्राउंड वाटर से दिल्ली को पानी मिलता था.
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update: मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, दिल्ली-समेत कई राज्यों के लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत