UP Lok Sabha Elections 2024 Results : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुई मतगणना में यूपी में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. गठबंधन के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है.
05 June, 2024
UP Lok Sabha Elections 2024 Results : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सभी 543 सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं. देशभर की बात करें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 293 सीटों पर विजय हासिल की है और तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. अकेले भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें हासिल हुई हैं, लेकिन BJP को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली भाजपा को इस बार सिर्फ 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा, जबकि समावाजी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती हैं.
भारतीय निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से BJP को सिर्फ 33 सीटों पर जीत मिल पाई है. वहीं, यूपी विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल SP 37 सीटों पर जीत के साथ सूबे की सबसे की बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके अलावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा NDA की सहयोगी आरएलडी को 2, और अन्य को 2 सीटों पर फतह मिली है.
BJP अयोध्या में हुई ढेर
फैजाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी 50 हजार से अधिक वोटों से हार गई. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रहीं स्मृति ईरानी (अमेठी) और मेनका गांधी (सुल्तानपुर) भी अपनी-अपनी लोकसभा सीट हार गईं. यह अलग बात है कि BJP के कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों ने हैट्रिक भी लगाई है. इनमें गोंडा के कीर्तिवर्धन सिंह, वाराणसी से पीएम मोदी और फूलपुर लोकसभा सीट शामिल है. रामायण टेलीविजन धारावाहिक राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बड़ी मुश्किल से मेरठ लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. एटा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह भी हार गए. कुल मिलाकर यूपी से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है.