Lok Sabha Election 2024 : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तीर मारने का वो इमेजिनरी तरीका, किसी इबादतगाह के ऊपर नहीं था, वो हैदराबाद के अमन के ऊपर था.
20 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच हैदराबाद सीट की चर्चा तेज हो रही है. हाल ही में राम नवमी के अवसर पर भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रामनवमी के अवसर पर गाड़ी से तीर मारने की एक्टिंग करती हैं और यह निशाना उनका एक मस्जिद की ओर जाता है. अब इस मामले को लेकर काफी बवाल मच रहा है. वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तीर मारने का इमेजिनरी तरीका अमन खत्म करने के लिए था.
यह हमला अमन को कमजोर करने के लिए किया गया
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तीर मारने का वो इमेजिनरी तरीका, किसी इबादतगाह के ऊपर नहीं था, वो हैदराबाद के अमन के ऊपर था. उन्होंने कहा कि तीर का इमेजिनरी तरीका हैदराबाद के अमन को खत्म करने के उसके अजायन बता रहे थे. उनके तीर मारने का वीडियो जो दुनिया ने देखा, वो हैदराबाद के हिंदू और मुसलमानों के अमन को कमजोर करने के लिए किया गया था, वो हैदराबाद में फसाद कराने के लिए किया गया.
मेरा वीडियो अधूरा चलाया गया है : माधवी लता
हालांकि माधवी लता ने सफाई देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि नकारात्मकता फैलाने के लिए मीडिया में उनका एक अधूरा वीडियो प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने पोस्ट में कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि ये एक अधूरा वीडियो है और इस तरह के वीडियो की वजह से भी अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी व्यक्तियों का सम्मान करती हूं.
ये भी पढ़ें- DC VS SRH IPL 2024 : ऋषभ पंत की भावनात्मक घर वापसी, सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दे पाएगी पंत की सेना