Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 200 से ज्यादा सभा को संबोधित करने की खुशी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने केक काटा.
24 May, 2024
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया जारी है. शनिवार (26 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की 8 सीटों (वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज और सिवान) पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चुनावी रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी होने पर वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के साथ केक काट रहे हैं.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: गुरुवार को 200वीं सभा
दरअसल, RJD नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केक काटते हुए का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें मुकेश सहनी केक का पैकेट खोलते हुए तेजस्वी को बता रहे हैं कि आज वे लोग बिहार में 200 से ज्यादा सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. आज (गुरुवार) 5 सभाओं को जोड़कर कुल 205 रैलियां पूरी हो जाएंगी. इस बीच तेजस्वी यादव और मुकेेश सहनी ने हेलिकॉप्टर के अंदर केक काटा. इसके बाद तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट का कैप्शन दिया ‘केक और डबल सेंचुरी’.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: जश्न से एनडीए गठबंधन नाराज होगा: मुकेश सहनी
इस दौरान वीडियो में मुकेश सहनी को यह कहते हुए सुना गया कि उनके जश्न से एनडीए गठबंधन नाराज होगा. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को केक खिलाकर आश्चर्यचकित किया और कहा कि उनके जश्न से उन लोगों को ईर्ष्या होगी जो उनके भाईचारे से ईर्ष्या करते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने केक को बिहार के लोगों को समर्पित किया जो भीषण गर्मी के बावजूद उनकी रैलियों में शामिल हुए. बता दें कि इस बार बिहार में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ हैं और लगातार तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Tiger Shroff की बहन कृष्णा श्रॉफ करने जा रही हैं TV में डेब्यू, इस रिएलिटी शो की बढ़ाएंगी शोभा