Lok Sabha Election 2024 Result : हैदराबाद मतगणना पूरी हो चुकी है और यहां पर असदुद्दीन ओवैसी ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.
04 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने लग गए हैं, हैदराबाद संसदीय सीट से AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार BJP माधवी लता को 338087 मतों के अंतर से हरा दिया है. वहीं ओवैसी को कुल वोट 661981 मिले हैं और माधवी लता को 323894 मत मिले हैं. हैदराबाद सीट पर ओवैसी और माधवी के बीच मुकाबला जबरदस्त माना जा रहा था. लेकिन शाम आते-आते वोटिंग की गिनती ने ओवैसी एकतरफा मैदान जीत लिया.
पांचवीं बार चुने गए असदुद्दीन
ओवैसी मुसलमानों के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1994 में की थी. ओवैसी 2004 से हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं और वह पांचवीं बार इस सीट से चुने गए हैं. हैदराबाद लोकसभा सीट पर 30 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था और यहां पर मुख्य टक्कर ओवैसी और माधवी के बीच ही देखने को मिली. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाए.
हैदराबाद से इन उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव
- असदुद्दीन औवेसी
- माधवी लता कोम्पेला
- मोहम्मद वलीउल्लाह समीर
- श्रीनिवास यादव गद्दाम
- मेकला रघुमा रेड्डी
- डॉ.जे.पद्मजा
- के.एस.कृष्णा
- रमेश कुमार मातंगी
- क्रांति कुमार बंदेला
- एम.जॉनसन
- जमील सैय्यद
- अशोक कुमार मांबा
- डॉ.लुबना सरवथ
- सराफ तुलसी गुप्ता
- वी.शंकर
- गद्दाम हरीश गौड़
- सैयद अनवर
- खाजा मोइनुद्दीन
- अमजद खान
- अंबी हनुमंत राव
- शेख बाशा
- एम.के.अहमद
- एल.अशोकनाथ
- जे.श्यामसुंदर राव
- अंदे उषा कन्ना
- सत्ती शबाबु रेड्डी
- अनिल सेन
- चैतन्य कुमार रेड्डी पेल्लाकुरू
- सिलिवरु नरेश
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result Live: जानिये 543 सीटों के नतीजे-रुझानों का लेटेस्ट अपडेट