Delhi Assembly Election 2025 : विधानसभा चुनाव से पहले AAP और BJP के बीच घमासान मचा हुआ है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर कई सवाल पूछे हैं.
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का अब एक महीना बचा है और राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है और उसमें कई गंभीर सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा कि BJP की तरफ से किए गए गलत कामों का क्या RSS समर्थन करता है?
क्या होगा इंडियन डेमोक्रेसी के लिए सही
अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ BJP नेताओं की तरफ से वोट खरीदने के लिए खुलेआम पैसे बांटने और दलित-पूर्वांचली वोटों को बड़े पैमाने पर हटाने का समर्थन करता है? उन्होंने आगे कहा कि यह लोग दिल्ली में वर्षों से रह रहे हैं और BJP इनको रोहिंग्या और बांग्लादेशी समझकर दस्तावेजों की जांच करवा रही है. AAP प्रमुख ने कहा कि क्या आरएसएस को लगता है कि ऐसा करना भारतीय जनतंत्र के लिए सही होगा?
यह भी पढ़ें- चंद्रयान-4 मिशन के लिए डॉकिंग ‘एक्सपेरिमेंट सफलता’ की कड़ी : सैक-इसरो के निदेशक