Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को BJP पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं.
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. उन्होंने ऐसा करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.
क्या बोले अरविंद केजरीवाल ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर समेत दूसरी सीटों पर हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) में आवेदन किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि BJP ने शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किया है. जब हमने 500 नामों संबंधी आवेदन की समीक्षा की तो पता चला कि 75 प्रतिशत लोग अब भी वहां रह रहे हैं, लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं. पिछले चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट पर AAP ने करीब 5,000 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से ज्यादतर मतदाता AAP समर्थक हैं.
चुनाव आयोग से की अपील
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वे सभी आवेदन अपनी वेबसाइट पर शाम तक अपलोड करें. इस तरह के कदम से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति से बचा जा सकेगा.
कब होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल 2025 में होने वाले हैं. कुल 70 सीटों के लिए इस बार चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी, BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, पिछली बार विधानसभा चुनाव फरवरी, 2020 में हुए थे.
यह भी पढ़ें: Parliament Session: कांग्रेस MP की सीट के पास मिले 500 के नोट, Rajya Sabha में बवाल