RSS Chief Mohan Bhagwat: BJP सांसद अरुण गोविल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बचाव में उतरे हैं. एक्टर ने 3 बच्चों वाले बयान को लेकर मोहन भागवत का बचाव किया है.
RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंता व्यक्त की थी. इस बीच एक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दिया कि उसके बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि प्रजनन दर 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए और मौजूदा समय में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की आवश्यकता है. उनके इस बयान पर देशभर में बहस तेज हो गई. विपक्षी नेताओं ने भागवत के इस बयान की आलोचना की. हालांकि, भाजपा ने RSS प्रमुख का बचाव किया है.
घेरे में मोहन भागवत
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए RSS प्रमुख के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि अगर हम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं तो स्कूलों की फीस, एयरलाइन किराया और खर्च भी कम होगा क्या? इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां बेरोजगारी है. उन्हें बताना चाहिए कि तीन बच्चे क्यों पैदा करने चाहिए.
वहीं, दूसरी तरफ कटिहार से कांग्रेस के लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जो भी मोहन भागवत ने कहा है वह विरोधाभासी है, क्योंकि BJP नेताओं का कहना है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए.
बचाव में उतरी BJP
इस मुद्दे पर BJP सांसद अरुण गोविल ने सोमवार को RSS प्रमुख मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान का समर्थन किया है. अरुण गोविल ने कहा कि मोहन भागवत का बयान राष्ट्रहित में है.
यह भी पढ़ें: अवध ओझा कौन हैं? जिन्होंने दिल्ली की राजनीति में एंट्री मारकर बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन