Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने वाईएसआरसीपी विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश के माचरेला विधानसभा क्षेत्र में 13 मई को वाईएसआरसीपी विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी को मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाते देखा गया था और यह सबकुछ कैमरे में कैद हो गया था. इस मामले अब चुनाव आयोग ने एक्शन ले लिया है. विधायक के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है. डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता को चुनाव आयोग ने यह आदेश दिया है.
सभी पर कार्रवाई का आदेश
वहीं, चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि इस घटना में शामिल और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करें और इसके लिए पुलिस को सूचना दें. जो भी लोग कैमरे में ईवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, सभी पर कार्रवाई करें. वहीं, पलनाडु जिला चुनाव अधिकारियों ने पुलिस को घटना की सारी फुटेज दे दी है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए थे. मतदान के दौरान पलनाडु, तिरूपति और अनंतपुर से चुनाव संबंधी हिंसा की खबरें आई थी.
चुनावी हिंसा मामले में 12 लोग गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चुनावी हिंसा की घटनाओं के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी लोगों की गिरफ्तारी ओडिशा के गंजम जिले से की गई है. पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीना ने खुद यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मतदान की पूर्व संध्या पर बीजद और BJP समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : शिवराज चौहान ने पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू को लेकर कह दी बड़ी बात, देश को तोड़ने का लगाया आरोप