Kundarki By Election: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव से पहले कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम-यादव BLO और सुपरवाइजर को हटाने का बड़ा दावा किया है.
17 August, 2024
Kundarki By Election: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सामाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. SP प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले यादव और मुस्लिम समुदाय के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और पर्यवेक्षकों को उनके पदों से हटाने का आरोप लगाया है. SP ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के हटाए गए BLO की जगह गैर-यादव और गैर-मुस्लिम अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल (Shyam Lal Pal) ने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन सौंपकर कुंदरकी सीट पर चुनावी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी करने की शिकायत की है. साथ ही इसकी जांच की मांग की है. श्याम लाल पाल ने अपनी शिकायत में विशेष रूप से 12 व्यक्तियों के नाम का उल्लेख किया है, जिन्हें कथित तौर पर बदल दिया गया है.
10 सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने फिलहाल अभी तक कोई तारीख जारी नहीं की है. 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इनमें से 9 सीटें ऐसी हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार बने विधायकों की जीत के बाद खाली पड़ी हैं. वहीं, एक सीट पर विधायक के सजायाफ्ता होने के बाद उपचुनाव होना है. विधानसभा का उपचुनाव करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर और मीरापुर सीट पर होना हैं. वहीं, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, मझावां, खैर पर भी चुनाव होगा.