Rahul Gandhi News : लोकसभा में राहुल गांधी के प्रचार पर रामदास आठवले ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मतदाताओं को झूठ बोलकर सीटें जीती हैं.
20 July, 2024
Rahul Gandhi News : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार और प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए उस पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने फर्जी कहानी गढ़कर मतदाताओं को ब्लैकमेल करने का काम किया और जनता के बीच कहा कि अगर BJP सत्ता में आ जाएगी तो संविधान बदल देगी. इसके कारण ही सत्तारूढ़ पार्टी को कई राज्यों में सीटों का नुकसान हुआ.
विपक्ष के दुष्प्रचार के बाद NDA की सरकार बनी
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 292 सीटें जीतकर तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. पीटीआई की खबर के अनुसार, रामदास आठवले ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को 303 और NDA को 353 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों के आधार पर पीएम मोदी देश में ‘400 का पार’ के नारे के साथ मैदान में उतरे थे. लेकिन राहुल गांधी ने मतदाताओं को ब्लैकमेल करने का काम किया और वह विफल हो गए.
‘फर्जी कहानी गढ़ने से BJP को कई राज्यों में नुकसान हुआ’
मीडिया ने आठवले से पूछा कि राहुल गांधी ने किस तरह से मतदाताओं को ब्लैकमेल किया है तो उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ‘संविधान को बदलने’ की एक फर्जी कहानी गढ़ने का काम किया. जहां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में जीती हुई सीटें हार गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के संविधान को अपनी मां मानते हैं और NDA इसे बदलने का सपना भी नहीं देख सकता है. लेकिन विपक्ष ने खूब फर्जी प्रचार किया इसके बाद भी पीएम मोदी को सत्ता में वापसी करने से रोक नहीं सका. उन्होंने NDA सरकार को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी के साथ हैं. हमारी 5 वर्षों तक सरकार चलेगी और हम देश के विकास को ऐसे ही आगे लेकर जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro Timing Schedule: दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर, DMRC ने किया टाइमिंग में बदलाव