Ajoy Kumar On PM: कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने 27 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुद को भगवान से ऊपर मानने लगता है, तो देश के हर व्यक्ति को उस आदमी के स्वास्थ्य की चिंता करने की जरूरत है.
27 May, 2024
Ajoy Kumar On PM: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी जनता को लुभाने की कोशिश में जूटी है. ऐसे में NDA और I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहै है. दोनों ही गठबंधन जनता से किए वादे और इरादों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश में लगे हैं, जिसके चलते बीते दिनों पीएम मोदी बिहार में I.N.D.I.A. ब्लॉक पर तंस कसते हुए विवादित बयान दिया. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में ‘मुजरा’ का जिक्र किया, जिसके बाद सियासत गरमा गई. पीएम ने पटना की चुनावी रैली में वोट बैंक पॉलिटिक्स पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला तो विपक्ष ने भाषा भी उन पर कई सवाल उठाया. इसके अलावा कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने भी पीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले मोदी ने कहा कि वे एक दैवीय शक्ति हैं, उसके बाद वे कहते हैं कि वे जैविक नहीं हैं यानी उनके शरीर में कोई कोशिकाएं नहीं है.
कांग्रेस नेता अजॉय कुमार का बयान
कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने आगे कहा कि पहले बोले कि हम दैवीय शक्ति हैं. फिर बोलते हैं कि वे बायोलॉजिकल नहीं है, मतलब कि इनके शरीर में सेल्स नहीं है. ये एनर्जी है. अब वे अपने आपको भगवान कह रहे हैं. ऐसी बात आसाराम बाबू ने कही थी. फिर राम रहीम ने कहा था. अगर कोई आदमी भगवान से भी ऊपर अपने आपको मानने लगेगा तो आपको नहीं चिंता होगी. आगे अजॉय कुमार ने कहा कि जो आदमी अपने आपको भगवान से बड़ा समझने लगा है उस आदमी के स्वास्थ्य कार्य में हरके देश की नागरिक को चिंता करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें : MP हत्याकांड की जांच करने कोलकाता पहुंची बांग्लादेश पुलिस, CID से मांगी मदद