PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को पहली बार ऑस्ट्रिया (Austria) की यात्रा पर जा रहे हैं.
08 July, 2024
PM Modi Austria Visit: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और पहली महिला प्रधामंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार ऑस्ट्रिया के दौरे पर जा रहे हैं. इसके पहले 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया था. अब 9 जुलाई और 10 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रिया अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं.
1955 में पहली बार ऑस्ट्रिया गए जवाहर लाल नेहरू
भारत से पहली बार 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1955 में ऑस्ट्रिया की पहली बार यात्रा की थी. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर भारत-ऑस्ट्रिया द्विपक्षीय संबंधों के प्रोफाइल के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रिया के बीच नेताओं, मंत्रियों और सांसदों के स्तर पर नियमित रूप से यात्राएं होती रही हैं.
इंदिरा गांधी भी कर चुकी हैं ऑस्ट्रिया का दौरा
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 2 दिनों तक वियना में थीं. इंदिरा गांधी की यात्रा के बाद से अब तक भारत के किसी प्रधानमंत्री का दौरा नहीं हुआ है.
41 साल बाद जा रहे हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के निमंत्रण पर 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2021 में ग्लासगो में COP26 के दौरान तत्कालीन ऑस्ट्रियाई चांसल महामहिम शालेनबर्ग से मुलाकात की थी. अब अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डेर बैलन से मुलाकात करेंगे और प्रतिबंधित प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. ऑस्ट्रिया में उच्च स्तरीय व्यापारिक जुड़ाव के अलावा वियना में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.
राजनयिक संबंधों के पूरे हो रहे 75 साल
ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने कहा कि वियना में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक विशेष सम्मान है. भारत के साथ हम राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. ऑस्ट्रियाई चांसलर ने कहा कि हमारे पास अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने का अवसर होगा.
यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज, क्या रद्द होगी परीक्षा?