Delhi News: AAP के विधायक नरेश बालियान के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस के क्रइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi News: AAP विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई साल 2023 के जबरन वसूली मामले के लिए की है. इस दौरान उनसे क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. विधायक को इससे पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, विधायक नरेश बालियान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस 02 दिसंबर, सोमवार के दिन बालियान को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है.
BJP ने जारी की ऑडियो क्लिप
इससे पहले BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार को घेरे में लिया था. गौरव भाटिया ने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP ने AAP विधायक नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर और बालियान के बीच बातचीत थी. इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर BJP ने वसूली का आरोप लगाया था.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक को पूछताछ के लिए आर के पुरम में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ये घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब BJP ने आरोप लगाया कि नरेश बालियान जबरन वसूली गतिविधियों में शामिल थे.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बालियान और वर्तमान में विदेश में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच कथित तौर पर बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उन्होंने आगे कहा कि बातचीत में व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के बारे में चर्चा हुई, अभी आगे की जांच और पूछताछ जारी है.
AAP ने किया बचाव
वहीं AAP ने नरेश बालियान का बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. विधायक ने BJP के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उनके बारे में झूठ फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे.
नरेश बलियान की गिरफ्तारी को लेकर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP को जमकर घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें संजय सिंह ने कहा कि नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना BJP का चेहरा सामने ले आया है. पहले दिन से AAP कह रही है कि अमित शाह सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: राज-उद्धव तय करेंगे राज्य में हाथ मिलाना है या नहीं? शिवसेना बोली- MNS प्रमुख का पता नहीं रुख किस तरफ है