2024 United Kingdom General Election: आगामी 4 जुलाई को ब्रिटेन में आम चुनाव कराए जाएंगे. इसका एलान खुद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किया है.
23 May, 2024
2024 United Kingdom General Election: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एलान किया है कि आगामी 4 जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे. उनकी इस घोषणा के साथ ही चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ऋषि सुनक ने कहा कि ये अनिश्चित वक्त एक सुरक्षित भविष्य के लिए एक स्पष्ट योजना और साहसिक कार्रवाई की मांग करता है. सुनक ने यह भी कहा कि कि देश की इकोनॉमी अब फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका की तुलना में तेजी से बढ़ रही है और अब खबर मिली है कि मुद्रास्फीति सामान्य हो गई है.
2024 United Kingdom General Election: आर्थिक स्थिरता की शुरुआत
सुनक ने यह भी कहा कि यह संकेत है कि उनकी सरकार की योजना और प्राथमिकताएं काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब फायदा महसूस कर रहे हैं, लेकिन कड़ी मेहनत से हासिल की गई ये आर्थिक स्थिरता महज शुरुआत है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने चुनाव का एलान किया है, ताकि यह तय कर सकें कि इस प्रगति के इस सिलसिले को आगे बढ़ाना है या फिर वहीं वापस लौटने का जोखिम उठाना चाहते हैं जहां न तो कोई योजना है और न ही कोई चीज तय है.
2024 United Kingdom General Election: जल्द भंग होगी संसद
इससे पहले लंदन में हो रही बरसात के बीच बुधवार शाम को भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री ने छह हफ्ते में चुनाव कराने का एलान करते हुए कहा कि किंग चार्ल्स थर्ड को औपचारिक रूप से चुनाव की समयसीमा के बारे में जानकारी देने के बाद संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी. यहां पर बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले गैर भारतीय मूल के शख्स हैं, जो प्रधानमंत्री बने हैं.
यह भी पढ़ें; निर्भया की ने मां स्वाति मालीवाल का दिया साथ, कहा- अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए उनका समर्थन